दोस्ती मेरे सबसे खास दोस्त की | friendship of my best friend |

Friendship friend dosti

■ दोस्ती....

आज मुझे मौका मिला है दोस्ती पर लिखने का, दोस्ती क्या होती है आप हम बहुत अच्छे से और बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं कि दोस्ती क्या होती है। दोस्ती इस शब्द का अर्थ आपके हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है।

दोस्ती यानी मित्रता यह एकमात्र ऐसा शब्द है जो सभी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है। जिंदगी में हमें चाहे कोई मिले या ना मिले (प्यार मोहब्बत) लेकिन दोस्त जरूर मिलता है। और एक नहीं कई दोस्त मिलते हैं लेकिन उन दोस्तों में एक हमारा ऐसा लंगोटिया यार होता है जो हर वक्त हर पल हमारे साथ चुंबक की तरह चिपका रहता है। 

"वो होता है लंगोटिया यार"........!

जिस तरह कुछ लोग अपनी मोहब्बत को कायम रखते हैं ठीक उसी तरह हम अपनी यारी (दोस्ती) को कायम रखते हैं। कुछ लोग जहां मोहब्बत से दोस्ती करते हैं वहां हम दोस्ती से मोहब्बत करते हैं। और कुछ लोग मोहब्बत में दोस्ती (यारी) सब भूल जाते हैं, वहां हम दोस्ती में मोहब्बत को ही भुला देते हैं।

"वो होता है लंगोटिया यार"..........!

आज की ये चंद पंक्तियां मेरे अजीज और लंगोटिया यारों के लिए यूं तो दोस्ती (यारी) की कोई परिभाषा नहीं है मेरी नजर में। लेकिन फिर भी एक छोटी सी कोशिश की है। दोस्तों के लिए उनके प्यार मोहब्बत और यारी को अपने शब्दों में दिल के एक कोरे कागज में उतारने की। 

"ऐसी हमारी यारी (दोस्ती)".......

■ एक सच्चे दोस्त की पहचान

एक सच्चे दोस्त की पहचान हम उस आदमी से कर सकते हैं जो अंडे की दुकान पर जाता है और टूटे हुए अंडे को खरीदता है ओर यह सोचता है कि तुम टूटे हुए तो हो लेकिन बहुत अच्छे हो। 

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"........

एक सच्चा दोस्त वही होता है जो भले ही आपकी खुशियों में आपके परिवार के साथ शामिल ना हो, मगर विपरीत परिस्थितियों और दुख में एक कदम आपसे आगे खड़ा हो , भले ही आपके परिवार वाले भी आपका साथ छोड़ दें मगर एक सच्चा दोस्त आपके साथ खड़ा होकर आपका हौसला बढ़ाये ओर बोले के भाई में  हूं ना , वो होता हैं सच्चा दोस्त ।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती".........

एक सच्चा दोस्त ऐसा भी होता है हमें काम पढ़ने पर हम उसे रात के दो बजे भी फोन कर सकते हैं।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती".........

एक समय में हम एक किडनी के बगैर भी अपना जीवन जी सकते हैं लेकिन एक सच्चे दोस्त के बिना जीवन जीना मुश्किल है।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"..........

एक सच्चा दोस्त वही भी होता है जो हमसे ज्यादा हमें और खुद से ज्यादा भी हमें समझ सकता है, वही कहलाता है सच्चा दोस्त।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"...........

एक सच्चा दोस्त वो होता है जो मोहब्बत ए दोस्ती में यानि की आपकी दोस्ती में आपकी आँख के आंसुओं को अपनी आंख से निकाल सकता हैं।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"............

■ दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता - दोस्ती 

दुनिया में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो भगवान के द्वारा बनाए जाते हैं ओर कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो लोगों द्वारा बनाए जाते है ओर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं और वो रिश्ता कहलाता है दोस्ती।

ऐसी हमारी यारी दोस्ती"............

क्या खूब कहा है किसी ने कि दुनिया में कहीं दोस्त बनाना, लेकिन किसी एक दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना वो होती है सुच्ची दोस्ती।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"..........

दोस्त वो होता है जो हमारी कहानियां सुनता है एक सच्चा दोस्त वो होता है जो हमारी उन कहानियों का हिस्सा होता है।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"........

दोस्त तो बहुत होते हैं पर एक सच्चा दोस्त वही होता है जो आपके बीते हुए कल को समझता है ओर आपके आने वाले कल में आपके साथ रहता है और आप जैसे हो आपको उसी रूप में अपनाता है।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"..........

सच्चा दोस्त वो होता है जिसके साथ घंटों बात करके आपको ऐसा लगता है मानो जैसे आपने पूरी जिंदगी उसके साथ गुज़र दी हो वो कहलाती है सच्ची दोस्ती।

'ऐसी हमारी यारी दोस्ती"..........

दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती होती है क्योंकि दोस्ती का रिश्ता खून से नहीं बल्कि दिल से होता है।

ऐसी हमारी यारी दोस्ती".........!!!!

- प्रशंग झा

यदि आपके पास Hindi / English में कोई article, inspirational story , कविता या अन्य जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: rjha5583@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post