Hindi - माँ को इस संसार की जननी माना जाता हैं ।
हम को नही पता हैं के
इस संसार की उत्पत्ति कैसे हुई हैं
हम को नही पता हैं के,
इस संसार की सुरुआत कैसे हुई हैं
परंतु इतना जरूर ज्ञात हैं के ,
इस संसार पर जीवन की सुरुआत माँ से हुई हैं
माँ के बिना इस संसार में जीवन का होना
न के बराबर हैं
- ऋषभ झा
English - Mother is considered to be the
mother of this world.
we don't know that
How did this world originate
We don't know that
How did this world begin
But it is definitely known that,
Life on this world has started with mother
life in this world without mother are not equal.
- Rishabh Jha
-2-
Hindi - सुना है माँ की दुआ कभी खाली नही जाती
ओर उसकी यह दुआ भगवान से भी टाली नही जाती।
बर्तन धो कर पाल लेती है चार बच्चों को
ओर उन बच्चों से एक माँ पाली नही जाती।
- ऋषभ झा
English - I have heard that mother's prayer
never goes empty
And this prayer of his is not avoided even by God.
Washes dishes and takes care of four children
And a mother doesn't get raised from those children.
- Rishabh Jha
यदि आपके पास Hindi / English में कोई article, inspirational story , कविता या अन्य जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: rjha5583@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!