■ Best Motivation Quotes
"Navratri Quotes 2021"
Hindi - काश हर सुबह नवरात्र सी होती।
हर किसी की नजर में, बेटियां देवी सी होती ॥
- ऋषभ झा
English - I wish every morning was like Navratri,
In everyone's eyes, daughters were like goddesses.
- Rishabh Jha
Hindi - वो जन्नत ही क्या जो हाल मिल जाये।
- ऋषभ झा
English - What is that paradise that can be found.
- Rishabh Jha
Hindi - "दीवारें तो मिलनी हैं"
मुस्किलो भरे रास्तो पर
कथनाइयां देखने को मिलती हैं ।
व्यक्ति की, व्यक्ति के लिए
सोच भिन्न मिलती हैं।
यह कैसा खेल, चल रहा हैं लोगो के बीच
प्यार के स्थान पर , दीवारें देखने को मिलती हैं।।
Hindi - आधी रात हो रही हैं।
बरसात साथ हो रही हैं
कैसे कटेगी यह रात आजकी
महेफिल में मेरी तनहाईयों की बात हो रही हैं
तर्क आ रहें हैं कई मुझको समझने के लिए
यहाँ तो तुझको भुलाने की दवा दी जा रही हैं।।
English - It's midnight.
it's raining
How will this night end today?
My loneliness is being talked about in the festival
Arguments are coming to understand me
Here, medicine is being given to forget you.
ना हिन्दू बड़ा , ना मुसलमान बड़ा,
ना सिख बड़ा , ना ईसाई।
मानवता ही धर्म हैं
इंसानियत से बड़ा ना कोई।।
Tags:
Hindi Quotes